MADHUBANI / JAINAGAR/ POLICE NEWS :
खबर दस्तक
मधुबनी / जयनगर :
मधुबनी जिला के जयनगर में इसी माह के 15मई को बर्तन दुकानदार से हुई लूट मामले में पुलिस द्वारा उद्भेदन करते हुए मामले में दो आरोपी अपराधीयों को गिरफ्तार किया गया। मामले के उद्भेदन को लेकर बुधवार को थाना परिसर में डीएसपी विपल्व कुमार के नेतृत्व में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस को जानकारी देते हुए डीएसपी विप्लव कुमार ने कहा कि 15 मई को जयनगर बजार स्थित दिपक बर्तन दुकान में घुसकर तीन अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा हथियार का भय दिखाकर एंव फायरिंग कर दुकान के गल्ला से लगभग 30 से 50 हज़ार रुपैया, जिसमें नेपाली एवं भारतीय रुपैया था को लुटकर भाग जाने के आरोप में दुकानदार दिपक प्रसाद द्वारा मामले में तीन अज्ञात अपराधियों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया गया था। मामले के उद्भेन को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जयनगर के नेतृत्व में टीम गठन किया गया। कांड के अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी फुटेज एंव तकनिकी सहायता तथा सूत्र के आधार पर अपराधियों का पहचान कर सघन छापामारी के क्रम में घटना में शामिल दो अपराधी आरोपी को गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयोग किया गया मोटरसाईकिल एंव लुट का रकम में से कुछ रुपैया बरामद किये गये। दोनो आरोपीयो ने घटना को अंजाम देने में अपना संलिप्ता स्वीकार किया है, तथा तीसरे अपराधी का नाम राकेश कुमार राय बताया, जो घटना के बाद से फरार है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी कार्रवाई की जा रही है। पकड़ाये गए अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि लुट का रुपैया में से तीन तीन हजार रुपैया हम दोनो को मिला है, बाकि रुपैया राकेश के पास है, जो बाद में देने को बोला था। पकडाए दोनो अप्राथमिकी अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। मामले में गिरफ्तार आरोपियों में जयनगर थाना क्षेत्र के बलडीहा वार्ड तीन निवासी 22वर्षीय सतीश कुमार उर्फ नारद और जयनगर थाना क्षेत्र बलडिहा वार्ड दो निवासी 25वर्षीय बबलू कुमार राय बताया जाता है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट का चार हजार रुपैया और घटना में प्रयोग किया गया मोटरसाईकिल एवं दो मोबाईल बरामद किया गया है।
प्रेस वार्ता के दौरान डीएसपी विप्लव कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, थाना अध्यक्ष अमित कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। छापे मारी दल में अमित कुमार, पुलिस निरीक्षक-सह-थानाध्यक्ष जयनगर, पु०अ०नि० शेषनाथ प्रसाद, पु०अ०नि० मिथलेश कुमार राही, पु०अ०नि० अमित कुमार पु०अ०नि० बिपिन कुमार, स०अ०नि० विनोद कुमार राय टेकनिकल टीम मधुबनी समेत और सिपाही प्रमोद कुमार पासवान, पैंथर सिपाही रमण राज, पैंथर सिपाही राहुल कुमार, पैंथर सिपाही उत्तम कुमार, पैंथर सिपाही श्याम कुमार समेत पुलिस बल शामिल है।