KHABAR DASTAK / MADHUBANI / JHANJHARPUR EDUCATION NEWS :
खबर दस्तक / मधुबनी / झंझारपुर :
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है। जिले के झंझारपुर प्रखंड के एमएनझा डीएवी पब्लिक स्कूल,झंझारपुर के छात्रों ने दसवीं की परीक्षा में अपना परचम लहराया है। दसवीं की परीक्षा में प्रकाश साहू ने 95.4%, मृणाल कुमार 94.2%, अनुभव 93.6%, साधु सत्यम झा 92.6%, सुमैया सुल्ताना 91.2%, प्रखर 91%, आलोक रंजन झा 91%, अनुभव कुमार 90.4%, अनुष्का कुमारी 90.2%, निरंक कुमार झा 90% ने अंक प्राप्त किए।
वहीं, बारहवीं की परीक्षा में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में उच्च अंक प्राप्त कर क्षात्रों विद्यालय का मान बढ़ाया है। विज्ञान संकाय में अभिषेक कुमार ने 93.21% अंक प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वही लक्ष्मी कुमारी एवं दिव्या कुमारी ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए।
वाणिज्य संकाय में हिमांशु मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है, जबकि भूप्रकाश एवं आदर्श कुमार झा ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए है।
मौके पर विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रणव कुमार ने सभी क्षात्रों बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वही विद्यालय के शिक्षकों में क्षात्रों के बेहतर प्रदर्शन से उत्साह का नजारा देखा गया। विद्यालय के शिक्षक संजीव कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मनोज कुमार झा, विकाश मोहन मिश्रा, अमित कुमार, सुजीत कुमार, चमन कुमार, अजित कुमार, नवीन रंजन ने भी उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु कामना की।