KHABAR DASTAK / MADHUBANI / MADHWAPUR NEWS :
खबर दस्तक / मधुबनी / मधवापुर :
मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आशा के 32 खाली सीट पर चयन को लेकर मुखिया के साथ सीएचसी प्रभारी डॉ कामेश्वर महतो की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में आशा के चयन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं की जानकारी दी गयी। सीएचसी प्रभारी ने बताया कि 30 मई तक पंचायतों में आमसभा की बैठक कर आशा का चयन किया जाना है। आवेदिका की उम्र न्यूनतम 18वर्ष के साथ मैट्रिक उतीर्ण होना आवश्यक है।
इस बैठक में स्वास्थ्य प्रबंधक मो. सादुल्ला, मुखिया विजय साह, राजेश साह, सुरेश कामत, शंभु पासवान, सहित कई मुखिया व मुखिया प्रतिनिधि शामिल थे।