KHABAR DASTAK / MADHUBANI / GHOGHARDIA NEWS :
खबर दस्तक / मधुबनी / घोघरडीहा :
मधुबनी जिले के घोघरडीहा के स्थानीय बाजार के दो किराना व्यवसायीयों के साथ दरभंगा में बदमाशों ने लूटपाट कर घायल कर दिया। घायल व्यवसायी का इलाज डीएमसीएच में चल रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घोघरडीहा बाजार के किराना व्यवसायी राज कुमार जैन एवं संजीत कुमार किराना सामान की खरीदारी करने दरभंगा मंडी गए थे। दोनों के पास लगभग चार लाख रुपए नगद थे, जो व्यापारिक भुगतान के लिए ले गए थे। दोनों व्यापारी सुबह में इंटरसिटी एक्सप्रेस से दरभंगा पहुंचे और स्टेशन से बाहर निकलकर ऑटो पकड़ कर जैसे ही मंडी के लिए निकले, उसी वक्त बाइक सवार बदमाशों ने ऑटो को रोका और पिस्टल के बट से हमला कर राज कुमार जैन व संजीत जैन को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बदमाशों ने राज कुमार जैन से लगभग चार लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए।
पिस्टल के बट से राज कुमार जैन का मस्तक फट गया, जिसे लोगों ने डीएमसीएच में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही घायल व्यवसाई के परिजन वहां पहुंचे। परिजनों ने बताया कि 112 की टीम आई थी, जो बयान लेकर गया। पुनः कुछ देर बाद बेता थाना की पुलिस पहुंची और फर्द बयान लेकर चली गई। साथ ही उचित कारवाई करने की बात कही।
घटना की जानकारी होने पर घोघरडीहा के व्यवसायों ने दरभंगा पुलिस से अपराधियों की गिरफ्तार करने की मांग की है।