KHABAR DASTAK/ MADHUBANI/ PHULPARAS NEWS :
खबर दस्तक / मधुबनी / फुलपरास :
मधुबनी जिले के फुलपरास नगर पंचायत क्षेत्र के लोहिया चौक के समीप महावीर जी मंदिर पर मंगलवार को ग्रामीणों के सहयोग से नवाह संकीर्तन महायज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी। कलश शोभा यात्रा में 251 कलशधारी कन्याओं ने भाग लिया। मंदिर परिसर से कलश यात्रा का शुभारंभ कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मानन्द यादव व मुख्य पार्षद धर्मेन्द्र कुमार साह द्वारा फीता काट कर किया गया। कलशधारी के साथ नवाह कमिटी के सदस्यों व ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ जय श्री राम का नारे लगाते हुए काली मंदिर में पूजा करते हुए ब्रह्मबाबा स्थान पहुंचे।
जहां पंडित आचार्य चन्दन मिश्र के मंत्रोच्चार के साथ महादेव मंदिर परिसर के कुंआ से पवित्र जल भरकर सभी कलशधारी कन्याओं ने नगर पंचायत के दुबे टोल होते हुए अनुमंडलीय अस्पताल के समीप राम-जानकी मंदिर-थाना चौक स्थित चैती दुर्गा मंदिर-हटिया बांध पर स्थित राधाकृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए महावीर जी मंदिर परिसर पहुंचे, जहां विधिवत कलश स्थापना व पूजन कर इस नौ दिवसीय अखंड नवाह संकीर्तन महायज्ञ का शुरुआत किया गया।
इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक बद्री नारायण साह, घुरण विश्वास, वार्ड पार्षद बबन साह, प्रदीप कुमार यादव, बलराम झा, मुन्ना साह, विनोद साह, सुदम्बर कामत, रंजीत कुमार पांडे, रविन्द्र कुमार साह, कमलेश साह, केशव झा, शिव शंकर ठाकुर, जीवछ साह सहित समस्त नवाह महायज्ञ कमिटी के सदस्यों ने भाग लिया।
इस मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।