KHABAR DASTAK / MADHUBNANI / ANDHRATHADI NEWS :
खबर दस्तक / मधुबनी / अंधराठाढ़ी :
मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड के महरैल पंचायत वार्ड संख्या-3 में तालाब के निकट से महादेव स्थान तक बन रहे पीसीसी सड़क निर्माण कार्य को बिना योजना बोर्ड लगे ही कराया जा रहा है। स्थानीय निवासी किशोर झा, मंगनू झा, उप मुखिया सविता देवी, हरखू मंडल, रामेश्वर मंडल के द्वारा बिना योजना बोर्ड, बिना प्राक्कलन के सड़क निर्माण का विरोध किया जा रहा है। लोगों ने कहा कि तीन साल पूर्व बनाये गये नाला को तोड़कर नये नाला के दोनों बगल में सड़क बनाया जा रहा है। पटंजा करके दो से चार इंच पीसीसी सड़क निर्माण कराकर खानापूर्ति की जा रही है।
सड़क निर्माण स्थल पर मौजूद मुखिया प्रबोध झा ने कहा कि वार्डे के लोगों की मांग पर बिना प्राक्कलन के षटम वित्त योजना से सड़क निर्माण कराया जा रहा है। सड़क बनने के बाद योजना बोर्ड लगा दिया जाएगा।
वही, बीपीआरओ रोहित बिक्रांत ने कहा कि जांच करवा रहे हैं। यदि बिना स्वीकृति, बोर्ड एवं प्राक्कलन के सड़क निर्माण किया जा रहा है, तो राशि भुगतान पर रोक लगाया जा सकता है।

