KHABAR DASTAK / MADHUBANI NEWS :
खबर दस्तक / मधुबनी :
सीबीआई बोर्ड परीक्षा मे पोल स्टार स्कूल के छात्रों ने 10वीं और 12वीं की शतप्रतिशत परिणाम लाकर स्कूल का नाम रौशन किया है।
पोल स्टार के निदेशक डॉ. कैलाश भारद्वाज एवं प्राचार्या डॉ. भारती झा ने सभी बच्चों, अभिभावको एवं शिक्षकों को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई देती है। ज्ञात्वय हो कि विद्यालय में 10वीं और 12वीं मे शतप्रतिशत परिणाम बच्चो ने लाया है। विद्यालय के 11 विद्यार्थी 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए है। जबकि वर्ग 10वीं मे 76 फीसदी विद्यार्थी मेधा सूची के अंतर्गत आए है, जो 70 फीसदी से अधिक अंक अर्जित किए है।
वर्ग 12वीं मे 55 फीसदी विद्यार्थी मेधा सूची के अंतर्गत आए है, जो 70 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए है।
कुल 160 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा मे सम्मलित हुए 10वीं के 142 और 12वीं के 18 विद्यार्थी ने परीक्षा दिया सभी छात्र सफल रहे।