KHABAR DASTAK/ MADHUBANI NEWS :
खबर दस्तक / मधुबनी :
प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी आईपीएस स्कूल, मधुबनी के छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड के दसवीं परीक्षा में शत प्रतिशत रिजल्ट लाकर जिले को गौरवान्वित किया है। स्कूल के 28 बच्चों ने 90 फीसदी से अधिक अंक लाया, जबकि 107 बच्चों ने 80 फीसदी से अधिक अंक लाकर सफलता प्राप्त की है, साथ ही 12वीं कक्षा में 91फीसदी बच्चों ने सफलता प्राप्त की है।
रहमत खान विज्ञान संकाय में 96.4 फीसदी अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। नितिन मिश्रा 92.4 फीसदी अंक लाकर द्वितीय स्थान तथा श्वेता शालिनी 90.2 फीसदी अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा दसवीं में शाकिब अली, अभिनव आयुष, रोहन कुमार झा, उत्कर्ष राज, अर्पित कुमार, हर्ष कुमार पूर्व, सुमित कुमार, भव्या कुमारी, स्नेहा कुमारी, युवराज कुमार, ओम ठाकुर, आर्यन राज, अनन्या झा, जफर आजाद, दिव्यांशु वत्स, भूमि कुमारी, प्रतिभा भारती, मानसी कुमारी, सायरस कुमार, आदित्य कुमार, मुस्कान कुमारी, पीयूष मिश्रा, पलक कुमारी, देवेश कुमार झा, अंजली कुमारी, प्रशांत कुमार मिश्रा, प्रिंस कुमार तथा अभिज्ञान पाठक ने 90 फीसदी से अधिक अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका डॉ. निकहत रियाजी ने छात्रों के माता-पिता को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य ठाकुर नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हमारे बच्चे न सिर्फ सीबीएसई की परीक्षा में उत्कृष्ट रिजल्ट लाकर जिले का नाम रोशन करते हैं, बल्कि जेई एडवांस तथा नीट यू जी के परीक्षा में भी परचम लहराते हैं। उन्होंने सभी छात्रों, शिक्षकों तथा अभिभावकों को उनके कठिन परिश्रम तथा दूरदर्शी सोच के लिए बधाई दिया।