KHABAR T/ PATNA / JHANJHARPUR NEWS :
पटना / झंझारपुर :
दरभंगा परिक्षेत्र अंतर्गत झंझारपुर शाखा नहर के विदू 0.00(किमी 0.00) से विदू 138.00(किमी 42.06) तक कालीकरण कार्य की प्रगति की समीक्षा प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल द्वारा मंगलवार को सिंचाई भवन, पटना के सभा कक्ष में आयोजित बैठक में की गई।
प्रधान सचिव ने निर्देश दिया कि बाढ़ सुरक्षा की दृष्टि से यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है, अतः इसे निर्धारित समय-सीमा के भीतर और वर्षा से पूर्व अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाए। कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही न हो, इसके लिए नियमित स्थल निरीक्षण तथा निगरानी की आवश्यकता पर बल दिया गया।
बैठक में अपर सचिव नवीन, मुख्य अभियंता (योजना एवं मॉनिटरिंग), ब्रजेश मोहन, मुख्य अभियंता (सिंचाई सृजन), शम्स परवेज सहित विभागीय पदाधिकारीगण, कार्यपालक अभियंता एवं संवेदकगण उपस्थित थे।

