MADHUBANI / RAJNAGAR NEWS :
मधुबनी / राजनगर / प्रतिनिधि ( सुजीत कुमार गुप्ता ) :
मधुबनी जिले के राजनगर क्षेत्र अंतर्गत राजनगर-बाबूबरही मुख्य भगवानपुर बजार, गंज चौक हटिया, भट्ठी चौक राजनगर में आए दिन मुख्य सड़क पर भारी जाम की समस्याओं से आम जनता जूझ रही है। सिंगल लेन सड़क होने की वजह से इस सड़क पर अत्यधिक वाहनों का परिचालन होता है, जिससे सड़क किनारे ओटो, रिक्सा एव सड़क दुकान लगाने की वजह से सड़क पर ट्रैफिक जाम होता है। जिसका मुख्य कारण है, सड़क पे दुकान एवं सड़क की सरकारी भूमि पर अबैध कब्जे कर बड़ी-छोटी दुकानें को लगाना से दो-चार चक्का वाहनों को आने-जाने में काफी मशकत करनी पड़ती है। कई घंटों तक जाम की सिलसिला लगा रहता है। इस लम्बी ट्रैफिक में सैकड़ो मोटर साईकिल एवं चार चक्का वाहन एव पैदल सड़क पर चलना भारी मुश्किल जाता है। अधिकतर यह इस्थित शनिवार और मंगलवार को इस्थिति भयावह होती है। एन वक्त पर यदि कोई एमरजेंसी हो जाए, तो वाहन को निकलना मुश्किल हो जाता है।
किसी की जान बचाने के वजह जान जोखिम उठाने के बराबर होता है। ये मुख्य सड़क भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा को जोड़ने बाली जिले की सबसे नजदीकी सड़क है, जिसपर जाम का ये आलम है।इस सड़क से 18वी वाहिनी, एसएसबी, राजनगर मुख्यालय से सैनिकों एव उनके बड़े उच्च पदाधिकारियों बॉर्डर आना जाना हर दिन रहता है। बॉर्डर के हर गतिविधि पे नजर बना रहता है। हर रोज दो-चार चक्का वाहन इसी सडक से गुजरते ही है। ऐसे इस्थित में जाम से गुजरने वाले एसएसबी के जवानो को भी घंटों काफी मशक्त करना पड़ता है, हालांकि जब जाम क्लियर नहीं होता, तो बल पूर्वक जाम निकल पाते है।
- लौकहा-खुटौना-बाबूबरही-मधुबनी सड़क पर लगता है भयंकर जाम
- मुख्य सड़क भगवानपुर बाजार में जाम में फंसते हैं गाड़िया
आपको बता दे इस समस्या को लेकर ज़ब पदाधिकारिर्यो से ज़ब पूछा जा है, तो बार-बार यही आश्वासन मिलता है कि अतिक्रमित भूमि एवं सड़क पर लगे दुकानों को जल्द ही अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा।
इस बाबत राजनगर सीओ कुमार अभिषेक ने बताया की सड़क किनारे जो भी अवस्थाई दुकानें लगा रहे हैं, उसे हटाने को लेकर पहले नोटिस किया जाएगा। नहीं हटने पर बलपूर्वक उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा की जो सरकारी जमीनों अबैध कब्जा किए है, उसे खाली करने को लेकर नोटिस किया जाएगा, यदि उससे नहीं खाली किए तो कानूनी कारवाई कर हटाया जाएगा।