MADHUBANI / EDUCATION NEWS :
मधुबनी :
मधुबनी जिले के सभी प्रखंड के प्रखंड संसाधन केंद्र पर14 मई बुधवार को टीआरई-3 में बिहार लोकसेवा आयोग द्वारा नव चयनित शिक्षकों को विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं योगदान प्रत्र का वितरण किया जाएगा। जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा नियोजन पत्र वितरण के लिए सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि 14 मई 2025 को टीआरई-3 के सभी सफल विद्यालय अध्यापकों को उन्हें जिस प्रखण्ड में पदस्थापित किया गया है। उस प्रखण्ड के प्रखण्ड संसाधन केन्द्र में 14 मई को प्रवेश पत्र, काउन्सिलिंग पत्र, औपबंधिक नियुक्ति की मूल प्रति एवं आधार कार्ड के साथ उपस्थित होकर अपना विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं योगदान प्रपत्र वितरण किया जाएगा।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि सभी सफल विद्यालय अध्यापक 15 मई से 31 मई तक पदस्थापित विद्यालय में योगदान करना सुनिश्चित करेंगे।