MADHUBANI NEWS :
मधुबनी :
यूँ तो विकास के कार्य लोगों की सुविधा बढ़ाने हेतु किया जाता है। पर शायद मधुबनी नगर निगम का फलसफ़ा कुछ और ही है। मामला मधुबनी नगर निगम के वार्ड नंबर-28 जेपी कॉलोनी में नाला निर्माण के कार्य से जुड़ा है, जहाँ नाला निर्माण के दौरान नाला निर्माण के क्रम में सड़क को खोदकर मलवा और कचरा सड़क पर रखे जाने के कारण मोहल्लावासीयों को काफी परेशानी हो रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि संवेदक द्वारा नाला के कचड़े को खोदकर सड़क पर ही डंप किया जाता है, इससे मोहल्ला में आने जाने वालों को भारी फजीहत का सामना करना पर रहा है। मोहल्ला में रिक्शा,या कोई भी चारपहिया वाहन अभी तीन चार दिनों से नहीं जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नाला दिलीप पूर्वे के घर से बाबू साहब के घर तक बनाना है। जब तक कचड़ा को सड़क से हटाया नही जाएगा, तब तक लोगों को समस्या का सामना करना ही पड़ेगा।
इस संबंध में वार्ड नंबर-28 के वार्ड पार्षद सुनीता पूर्वे ने बताया कि मोहल्ला में विकास के कार्य हो रहे हैं। नाला नहीं रहने के कारण मोहल्ला के लोगों को काफी परेशानी हो रहा था। नाला निर्माण के बाद सड़क ऊँचीकरण का कार्य भी होना है। दो से तीन दिनों के अन्दर सारे कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे। विकास कार्य वार्ड की जनता के लिए ही हो रहा है। थोड़ी समस्या हुयी है, जिसे दूर कर दिया जाएगा।
जेपी कॉलोनी में तकरीबन 50 फीट नाला निर्माण कार्य कछुए की गति से जारी है। नाले के लिए खोदे गए गड्ढे का मलबा इस कदर सड़क पर फैला है जिससे एक रिक्शा भी इस गली में नहीं आसक्त है। यदि किसी के साथ इन दिनों इमरजेंसी हो जाए, तो खटिए पर लादकर लोगों को मुख्य सड़क तक लाने के सिवा कोई उपाय नहीं है।