KHABAR DASTAK / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी / जयनगर :
मधुबनी जिला के जयनगर बेला बांध चौक के समीप श्री श्री 108 श्री विष्णु महायज्ञ सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित 08 मई से शुभारंभ हुए नौ दिवसीय महायज्ञ धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा है, जो कि 16 मई तक होगा। महायज्ञ में यज्ञ मंडप दर्शन पूजा अर्चना व परिसर में ही संध्या में आयोजीत हो रही वृंदावन से आई कथा वाचिका अंतराष्ट्रीय प्रसिद्ध कथा व्यास साध्वी आर्या पंडित और उनके मंडली के द्वारा संगीत मय श्री मद भागवत कथा वाचन किया जा रहा है एवं देर शाम अयोध्या से आये हुए श्री जनकदुलारी आदर्श सेवा समिति के द्वारा रामलीला की प्रस्तुतियां देखने एवं मेला का आनंद लेने को लेकर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ रही है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष मदन हाजरा समेत समिति के सदस्यों ने बताया कि महंथ राम बिहारी दास उड़िया बाबा और हरिओम दास बाबा के कुशल मार्गदर्शन में महायज्ञ सह धार्मिक अनुष्ठान सह मेला का आयोजन प्रतिदिन मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना महायज्ञ कर विधिवत रुप से आयोजन किया जा रहा है। श्रद्धालुओं का भी काफी सहयोग मिल रहा है। सफल आयोजन करने को लेकर सदस्य गण सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर रहे है। महायज्ञ मंडप देवी देवताओं की प्रतिमाएं कथा राम लीला सह मेला आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ रही है एवं सफल आयोजन को लेकर सभी से सहयोग की अपील करते है। श्रद्धालु अनुष्ठान में पधारे और पुण्य के भागी बने। धार्मिक अनुष्ठान महायज्ञ स्थल परिसर के समीप संगीतमय श्री मद भागवत कथा का विधिवत शुभारंभ पूजा अर्चना आरती कर शुभारंभ की जा रही है।
इस मौके पर अध्यक्ष मदन हाजरा, सचिव देवेंद्र यादव, सुरेंद्र तेथवार, विजय बनरैत, सुरेंद्र बनरैत, संध्या देवी, मुकेश कुमार, सुरेंद्र सिंह समेत आयोजन समिति के सदस्यगण सफल आयोजन को लेकर सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर रहे है। महायज्ञ धार्मिक अनुष्ठान और मेला का आनंद लेने सह राम लीला देखने एवं कथा का श्रवण को ले श्रद्धालुभक्त जनों की काफी भीड़ उमड़ रही हैं।