KHABAR DASTAK / MADHUBANI / BISFI NEWS :
मधुबनी / बिस्फी :
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड मुख्यालय स्थित निर्वाचन कार्यालय के सभागार में मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के एक से लेकर 75 मतदान केंद्र तक के बीएलओ की एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया, जो 17 मई तक दी जाएगी। प्रशिक्षण की शुरुआत करते हुए सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ बसंत कुमार सिंह ने बीएलओ की नियुक्ति, अधिकारों एवं कर्तव्य एवं दायित्व के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। लोकतंत्र में बीएलओ की महत्व एवं उनके कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया।
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी बीएलओ को बीएलओ एप के माध्यम से प्रपत्र 6,7,8 भरने सहित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। मतदाताओं को सहज और सुलभ तरीके से चुनाव आयोग की सभी जानकारियां देने को कहा गया। वहीं मतदाता के नाम जोड़ने, मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाने, मृत मतदाता को डिलीट करने के साथ 80 प्लस उम्र के मतदाताओं की पहचान करने मतदाताओं के नाम, उम्र, फोटो को सही करने, मतदाता सूची में लिंगानुपात को ध्यान में रखते हुए सूची को शुद्ध करने की जानकारी दी गई। दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे देव कृष्ण एवं चंद्रशेखर ने चुनाव आयोग की सभी सिद्धांतों एवं नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर सुधीर कुमार मंडल, संतोष कुमार, शालिनी कुमारी, कैलाश यादव, मुकेश कुमार, पुष्पा मेहता, लीला देवी, शीला देवी, जया कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।