KHABAR DASTAK / MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी / जयनगर :
सीबीएसई बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट में जिले के होली सेंट्रल स्कूल,जयनगर के छात्र-छात्राओं ने बेहतर अंक लाकर प्रमाणित कर दिया है कि जिले के शैक्षणिक क्षेत्र में संस्थान आज भी उत्कृष्ट है। छात्र अनीश कुमार महतो 95.2 प्रतिशत, सजदा अफ़रिद्दीन 90 प्रतिशत, आयुष कुमार झा 90 प्रतिशत, अंजली कुमारी 88, मुन्ना कुमार 86.2 प्रतिशत, स्वराज कुमार 85 प्रतिशत, कृति कुमारी 85 प्रतिशत, अमन कुमार 83.6 प्रतिशत, रेणुका कुमारी मिश्रा 81.2 प्रतिशत, प्रीति कुमारी 81 प्रतिशत, शिवम सौरव 80 प्रतिशत, निशा कुमारी 79 प्रतिशत, रंजन कुमार पूर्वे 79 प्रतिशत, रानी कुमारी 78.2 प्रतिशत प्राप्त किया है। साथ ही कई छात्रों को 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासील किया है। इस बार 10वीं की परीक्षा में कुल 120 विद्यार्थी शामिल थे,जिसमें सभी विद्यार्थियों का परिणाम अच्छा रहा।
इस बाबत स्कूल के डायरेक्टर उमेश चन्द्र शर्मा ने रिजल्ट पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इसका श्रेय अभिभावकों के वर्षाें की स्कूल के प्रति विश्वास, शिक्षकों की शिक्षण शैली, समर्पण और छात्रों के अनवरत परिश्रम का प्रतिफल है। उन्होंने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि हमलोगों ने बोर्ड बेस परीक्षा में यह सफलता अपनी मेहनत, लगन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के कारण हासिल की है। उन्होंने कहा कि बोर्ड आधारित परीक्षा में ऐसी सफलता हमारी बड़ी उपलब्धि हैं।

