MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी / जयनगर :
बिहार पुलिस में चयनित युवाओं को हौसला बढ़ाने के लिए सम्मानित करते हुए काफी खुशी हो रही है। उक्त बातें जिप सदस्य अंजली कुमारी मण्डल बिहार पुलिस में चयनित अभ्यर्थियों को सम्मानित करते हुए कही। वे अपने जयनगर जिला परिषद क्षेत्र में बिहार पुलिस के अंतिम रूप से चयनित युवाओं को उनके घर जाकर सम्मानित किया। जिसमें चयनित डोरवार पंचायत के सिंघराही गांव के रामाशिष सिंह के पुत्र मनोज कुमार सिंह और डॉ. विनोद यादव के पुत्र प्रहलाद कुमार, दुलीपट्टी के राम कुमार दास के पुत्र अजय कुमार दास, रजौली पंचायत के धमियापटी के रमन झा के पुत्री अंशु झा को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इससे तैयारी कर रहे युवाओं को उत्साह बढ़ता है और उन्होंने चयनित सभी लोगों को कहा कि वे जहां भी रहे ईमानदारी से अपना फर्ज निभाते रहे, साथ ही ईमानदारी के बल पर अपने जिला का नाम रौशन करें।