MADHUBANI / JHANJHARPUR / RJD NEWS :
मधुबनी / झंझारपुर :
मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड के मोहना स्थित ब्लू हेवेन होटल सभागार में राजद राजद का सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम पर एकदिवसीय कार्यशाला सोमवार को हुई। कार्यशाला में राज्य स्तर से पांच प्रेरक की टीम पहुंची थी, जिन्होंने बारी-बारी से कार्यालय को संबोधित किया।
- सामंतवादियों के श्रीखंडी हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार : राजद राष्ट्रीय महासचिव
- मंच पर बैठने के लिए कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
- मंच संचालन कर रहे अधिवक्ता बलराम साह ने समझा बुझाकर शांत कराया
कार्यक्रम शुरू होने से पहले मंचासीन होने के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। कार्यक्रम से पूर्व मंच संचालन कर रहे अधिवक्ता बलराम साह स्थिति को संभाला। राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव के पहुंचने के बाद कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई। तब मंच संचालन पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अधिवक्ता हरे राम राय के जिम्मे आया। भोला प्रसाद यादव ने कहा कि हमें यह बताने की जरूरत है कि लालू प्रसाद यादव के काल में सामंतवादी शासन पर कितना प्रहार हुआ था। उनके शासनकाल को जंगल राज कह कर प्रचारित किया जा रहा है, जबकि वह जंगल राज नहीं बल्कि सामंती शासन के खिलाफ सामाजिक न्याय का मंगल राज था। उन्होंने 90 से पहले सन 71, 72, 74 के नरसंहार की बात को भी बताया।
उन्होंने कहा कि किस प्रकार मुख्यमंत्री बनने के बाद लालू प्रसाद ने गरीब-गुरबों की आवाज को बुलंद किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि अभी भी ये साढ़े तीन सामंती लोगों से घिरे हुए शिखंडी हैं। तेजस्वी के 17 माह के कार्यकाल पर फोकस किया। कार्यकर्ताओं को बताया कि हमें अपने युवा और बच्चों को यह बताने की जरूरत है, कि 90 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी।
कार्यशाला को प्रेरक टीम सदस्य विधायक चंद्रहास चौपाल, पूर्व मंत्री जावेद इकबाल अंसारी, नवल किशोर यादव एवं प्रोफेसर गोपी कृष्ण ने भी संबोधित किया।
वक्ताओं ने कहा कि मात्र 17 माह में तेजस्वी ने जो कहा वह कर दिखाया। अब आने वाले समय में जो घोषणा तेजस्वी कर रहे हैं, सरकार बनी, तो उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने के अलावा माय बहिन मान योजना, वृद्ध जन पेंशन को 400 से बढ़कर 1500 करने सहित लाखों की नौकरी, उद्योग धंधे, पलायन रोकने को सर्वोच्च प्राथमिकता देगी, इन बातों को आम लोगों तक पहुंचना है।
मौके पर अतिथियों का स्वागत मिथिला परंपरा के अनुसार पाग, दोपट्टा से किया गया।
झंझारपुर इकाई के जिलाध्यक्ष वीर बहादुर राय, अधिवक्ता बलराम शाह, मोहम्मद राजाउद्दीन, चन्ने सदाय, लक्ष्मण मंडल, महेश महतो, शंकर महतो, मोहम्मद सदीक, मुमताज अंसारी भाजपा से आए तिवारी मंडल उर्फ तिवारी बाबा, जदयू से आए वीणा सिंह, कृष्णदेव महतो सहित कई लोगों ने स्वागत किया।
कार्यकर्ता विभिन्न प्रखंड से पहुंचे। बूथ अध्यक्ष तक के लोगों ने विधानसभा चुनाव से पहले हर घर तक राजद के 90 के बाद के कार्यकाल और 17 माह के तेजस्वी कार्यकाल को बताने का संकल्प लिया।