MADHUBANI / KALUAHI NEWS :
मधुबनी / कलुआही :
बारातियों को लेकर जा रहे एक स्कॉर्पियो रविवार की रात्रि जिले के कलुआही प्रखंड के इस्लामपुर में एनएच-105 मुख्य सड़क पर अनियंत्रित होकर तकरीबन दस फीट नीचे खेत में गिर गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार की देर रात्रि मधुबनी की ओर से बारातियों से भरा स्कॉर्पियो बरदेपुर शादी में जा रहा था। कलुआही थाना क्षेत्र के कलुआही जयनगर मुख्य सड़क पर इस्लामपुर पेट्रोल पंप से थोड़ी दूर जाकर अनियंत्रित होकर खेत में लुढ़क गया।
स्कॉर्पियो में कुल सात व्यक्ति सवार थे,राहगीरों की सहायता से सभी को गाड़ी से बाहर निकाला गया। सभी को हल्की फुल्की चोटें आई थीं प्राथमिक उपचार के बाद सभी शादी में दूसरे चार चक्का वाहन से चले गए। कलुआही थाना कि पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर स्कॉर्पियो को अपने कब्जे में ले लिया आगे की कार्यवाही की जा रही है।