MADHUBANI / RAIL NEWS :
मधुबनी :
लगन एवं छुट्टियों में आने एवं परदेश वापस जाने बाले यात्रियों को कंफर्म टिकट टिकट के लिए खासा मशक्कत करनी पड़ सकती है। स्टेशन के पीआरएस काउंटर से वर्तमान समय में कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल हो रहा है। पीआरएस काउंटर से मिली जानकारी अनुसार परदेश जाने वाले यात्रियों को स्लीपर में 11जुलाई के बाद एवं एसी-3 में 4जुलाई से कंफर्म टिकट मिलेगा। ऐसे में परदेश आने जाने वाले यात्रियों को कंफर्म टिकट के लिए टिकट एजेंटों या फिर सामर्थ्यवान लोगो के लिए हवाई यात्रा ही एक मात्र विकल्प होगा।
- स्लीपर से आसान हुआ एसी में कन्फर्म टिकट मिलना
- परदेश से आने वाले को 4 जुलाई एवं जाने वाले को 11 जुलाई से मिलेगा कंफर्म टिकट
विदित हो कि स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर से प्रतिदिन बमुश्किल एक से दो टिकट ही तत्काल में कंफर्म हो पता है, जबकि तत्काल टिकट लेने वाले की संख्या काउंटर पर दर्जनों में रहता है। वहीँ, रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार वर्तमान में परदेश से आने वाले यात्रियों को जून के अंतिम सप्ताह से कन्फर्म टिकट उपलब्ध होगा। सबसे बड़ी बात यह है, कि परदेश जाने वाले को भी एसी-3 में जुलाई के प्रथम सप्ताह एवं स्लीपर में जुलाई के दुसरे सप्ताह से कन्फर्म टिकट मिलेगा।
सूत्रों की माने तो आनलाइन टिकट बुकिंग के कारण पीआरएस काउंटर पर टिकट की बिक्री भी प्रभावित हुआ है। विडम्बना यह है कि तत्काल टिकट के लिए पीआरएस काउंटर पर यात्रियों का जमावड़ा अहले सुबह से ही लगा रहता है। इसके बाद भी पीआरएस काउंटर से एक या दो तत्काल टिकट ही उपलब्ध होता है। रेलवे द्वारा एक ओर जहां यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर आम यात्रियों से किराए के रूप में तीन गुना अधिक राशि की वसूली भी की जा रही है।
विदित हो कि मधुबनी से नई दिल्ली का स्लीपर का किराया 575 रुपए है, जबकि इसी ट्रेन के थर्ड एसी का किराया 1505 रुपए है। अब रेलवे द्वारा जयनगर अमृतसर एवं अमृतसर जयनगर शहीद एवं सरयू यमुना एक्सप्रेस के 17 कोच में से 15 कोच एसी इकोनॉमी कर दिया गया है। इस एक्सप्रेस ट्रेन में महज दो कोच स्लीपर है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार शहीद एवं सरयू यमुना एक्सप्रेस में दो स्लीपर कोच, 10 कोच 3 एसी इकोनामिक क्लास, 4 सेकंड एसी एवं एक संयुक्त एसी कोच है। इसमें आधा फर्स्ट एसी एवं आधा सेकंड एसी कोच है। विदित हो कि इस ट्रेन से अधिकांश लोग रोजी रोटी की तालाश में परदेश जाते हैं। ऐसे में अब इन लोगों की यात्रा तो आरामदायक हो रही है, लेकिन किराए के रूप में इन्हे ढाई गुना अधिक राशि देनी पर रही है। जहां स्लीपर में 640 रुपए का टिकट है, वहीं थर्ड एसी में 1605 रुपए का किराया देना पड़ता है, जबकि सेकंड एसी में 2470 रुपये किराया देना पड़ता है।
इसके पूर्व रेलवे द्वारा जयनगर नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस व दरभंगा नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस के 4-4 स्लीपर बोगी को कम कर दिया गया है। इसके जगह दोनों ट्रेनों में 6-6 थर्ड एसी कोच लगा दिया गया है। इससे रेलवे के राजस्व में तो बढ़ोतरी हुई है, लेकिन इन ट्रेनों में स्लीपर में यात्रा करने वाले सामान्य व मजदूर वर्ग के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके एवज में यात्रियों को स्लीपर के किराए से तीन गुना अधिक किराया देने की मजबूरी है। इतना ही नहीं जिले से वर्तमान में दिल्ली के लिए प्रतिदिन केवल एक जोड़ी ट्रेन स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सप्ताह में दो दिन जयनगर आनंद विहार गरीब रथ का परिचायक हो रहा है। ऐस में दिल्ली जाने वाले यात्रियों को प्रतिदिन केवल एक ट्रेन का ही सहारा है।
- पीआरएस व युटीएस काउंटर से लगभग 4.50 लाख रुपए होती है राजस्व प्राप्ति :
वाणिज्य कार्यालय को टिकट बिक्री से प्रतिदिन लगभग 4 लाख 50 हजार रुपए राजस्व की प्राप्ति होती है, जिसमें आरक्षित टिकट से लगभग 200 सौ यात्रियों से 2 लाख 20 हजार एवं अनारक्षित टिकट से लगभग 3000 यात्रियों से लगभग 2 लाख 30 रुपए प्रतिदिन की राजस्व प्राप्त हो रही है। रेलवे की उदासीनता का आलम यह है कि अंबाला कैंट जयनगर हमसफर एक्सप्रेस का जिला मुख्यालय होने के बाद भी ठहराव नहीं है। इसके कारण इस ट्रेनों के यात्रियों को अपनी यात्रा जयनगर या दरभंगा से शुरू करनी पड़ती है। जबकि इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले दर्जनों यात्रियों द्वारा टिकट आरक्षित करवाया जाता है। रेलवे एक ओर यात्रियों को बेहतर व गुणवत्ता पूर्ण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नित नई योजनाओं को लागू कर रहा है। जबकि विडंबना है, कि जिला से दिल्ली जाने के लिए प्रतिदिन महज एक ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।
- स्लीपर में 10 व एसी-3 में 4 जुलाई से मिलेगा कंफर्म टिकट :
लगन के बाद परदेश जाने वाले यात्रियों को स्लीपर में 10 जुलाई तथा एसी-3 में 4 जुलाई से कंफर्म टिकट मिलेगा। जयनगर नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एसी-3 में 4 जुलाई से तथा स्लीपर में 10 जुलाई से कंफर्म टिकट मिलेगा। नई दिल्ली जयनगर में एसी-3 में 24 जून तथा स्लीपर में 10 जुलाई से कंफर्म टिकट मिलेगा। दरभंगा नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट एक्सप्रेस के स्लीपर में 11 जुलाई एवं एसी-3 में 3 जुलाई से कंफर्म टिकट मिलेगा। नई दिल्ली दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति में स्लीपर में 7 जुलाई व एसी-3 में 3 जुलाई से कंफर्म टिकट मिलेगा। जयनगर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस में 11 जुलाई व आंनद विहार जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस में 5 जुलाई से कंफर्म टिकट मिलेगा। जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना तथा शहीद एक्सप्रेस में 3 एसी इकोनोमी में 2 जुलाई स्लीपर में 7 जुलाई से कंफर्म टिकट मिलेगा। अमृतसर-जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस व शहीद एक्सप्रेस के स्लीपर में 24 जून व एसी-3 इकोनॉमी में 17 जून से कंफर्म टिकट मिलेगा। मुंबई-जयनगर पवन एक्सप्रेस के स्लीपर में 9 जुलाई तथा एसी-3 में 7 जुलाई के बाद कंफर्म टिकट मिलेगा। जयनगर-मुंबई पवन एक्सप्रेस के स्लीपर एवं एसी-3 में 11 जुलाई के बाद से कंफर्म टिकट मिलेगा। पीआरएस काउंटर से मिली जानकारी अनुसार वर्तमान समय में अग्रिम शुरुआती बुकिंग तक कन्फर्म टिकट किसी भी ट्रेन में उपलब्ध नहीं है।
