MADHUBANI NEWS :
मधुबनी :
मधुबनी जिले में 607 होम गार्ड पदों पर बहाली जल्द ही होने वाली है, इसके लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारी शूरू कर दी है। बिहार सरकार ने राज्य भर में 15 हजार होम गार्ड पदो के लिए अधिसूचना जारी की थी, जिसमें मधुबनी जिले के लिए 607 होम गार्ड पदों पर बहाली होनी है, जो मई माह के अन्तिम सप्ताह या जून के प्रथम सप्ताह होगा।
बहाली को लेकर भौआड़ा स्थित हवाई अड्डा में शारिरिक दक्षता परीक्षा के लिए तैयारी की जा रही है, जिसके लिए हवाई अड्डा पर ट्रैक बनाया जा रहा है, जहाँ होम गार्ड बनने के लिए आए अभ्यर्थी दौड़ लगाएगें।
इस बाबत होम गार्ड के जिला कमांडेंट संजय कुमार ने बताया कि होम गार्ड के पदों पर बहाली के लिए सभी तैयारी की जा रही है। अभ्यर्थियो को शारीरिक मानकों पर खड़ा उतरना होगा। पुरूषों के लिए 5 फीट 4 इंच और महिलाओं के लिए 153 सेंटीमीटर निर्धारित की गई है।
वहीं पुरूषों के लिए 1600 मीटर की दूरी 6 मिनट में पूरा करना होगा। महिलाओं को 800 मीटर 5 मिनट में पूरी करनी होगी। इसके बाद सफल अभ्यर्थियों को उँची कूद, लंबी कूद व गोला फेक प्रतियोगिता में भाग लेना होगा।