MADHUBANI/ LAKHNAUR NEWS :
मधुबनी / लखनौर :
मधुबनी जिले के लखनौर प्रखंड के आरएस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव मदनपुर में मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। गांव के ही कुछ लोगों ने एक घर में घुसकर परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। इस हमले में पती-पत्नी समेत चार लोग घायल हो गए हैं।
घटना के संबंध में पीड़ित वुधन पंडित ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोग अचानक उनके घर में घुस आए और उन्हें बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। जब उनकी पत्नी उन्हें बचाने आईं, तो हमलावरों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और उनके साथ भी मारपीट की। हमलावरों ने वुधन पंडित के पोते रोशन पंडित और पुत्रवधू मंजू देवी को भी मारपीट कर घायल कर दिया। चारों घायलों का इलाज स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
इस पूरे विवाद की जड़ बच्चों के बीच खेल-खेल में हुआ आपसी झगड़ा बताया जा रहा है, जो देखते ही देखते बड़ों तक पहुँच गया और हिंसक रूप ले लिया।
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कारवाई की जा रही है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपितों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।