MADHUBANI / HARLAKHI NEWS :
मधुबनी / हरलाखी :
सोमवार को हरलाखी प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीस सूत्री प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति कार्यालय का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक सह सतारूढ़ दल जदयू के सचेतक सुधांशु शेखर ने फीता काट कर किया। मौके पर सभी आगत अतिथियों का मिथिला परंपरा अनुसार पाग, दोपट्टा से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष सह अधिवक्ता प्रमोद गुप्ता एवं संचालन भाजपा जिलामंत्री सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक श्री शेखर ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा प्रखंड में योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर इस समिति का गठन किया गया है, जो महत्वकांक्षी योजनाओं की निगरानी और संचालन में सहभागिता देना है। वही अब आमजन को किसी भी सरकारी काम, चाहे वृद्धा अवस्था पेंशन हो या आवास योजना का लाभ लेना। हर योजनाओं से संबंधित किसी भी कार्य के लिए यह कार्यालय सदैव तत्पर्य रहेगा। विधायक ने सभी सदस्यों को बधाई दी है और प्रशासन से समन्वय स्थापित कर योजनाओं को धरातल पर उतारने में सहयोग की अपील किया।
इस मौके पर सदस्य रामबाबू यादव, हरि मोदी, अब्दुल सुबहान उर्फ सितारे, रणवीर सिंह, मुन्ना साफी, श्याम सुंदर विश्वकर्मा, युगल किशोर यादव, दीपक राय, बीरेंद्र प्रतिहस्त, अनिल भारती, हरि किशोर प्रसाद, मो० शलिम, डॉ० नरेश यादव, कार्यकर्ता रौशन नायक, बंटी सिंह, सितेश राय, मनीष राय, संतोष महतो, मो० नसीर, गुड्डू झा सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।