MADHUBANI / BISFI NEWS :
मधुबनी / बिस्फी ( राकेश कुमार यादव ) :
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के परसौनी गांव मे परसौनवी फाउंडेशन के तत्वाधान में शिक्षा संवाद सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया। वही शिक्षा जगत में उत्कृष्ट योगदान देने वाले दर्जनों शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
जदयू के वरिष्ठ नेता जहीर परसौनवी, क्रिप्स ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के अध्यक्ष डॉ० इम्तियाज नूरानी और परसौनवी फाउंडेशन के संस्थापक निदेशक परवेज हसन दानिश मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
मौके पर जहीर परसौनवी ने कहा कि आज का युग ज्ञान और तकनीक का युग है। ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता है केवल उन्हें सही मार्गदर्शन और संसाधन उपलब्ध कराने की।
वहीँ, डॉ० इम्तियाज नूरानी ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा किसी भी समाज के विकास की बुनियादी ज़रूरतें हैं, जिस समाज में शिक्षक और विद्यार्थी को सम्मान मिलता है, वह समाज जरूर आगे बढ़ता है।
इस मौके पर परसौनी कंप्यूटर क्लासेस का उद्घाटन अतिथियों ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर सहादत हसन, शाहिद हुसैन, नीरन पासवान, मो जिलानी, कामिल हुसैन, वाली फैज आलम, नजमुल आरफीन, इरशाद आलम पप्पू, अदनान अहमद, अबरार अहमद, तौहीद आलम आदि उपस्थित थे।