MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी / जयनगर :
मधुबनी जिला के जयनगर अनुमण्डल मुख्यालय स्थित आर्य कुमार पुस्तकालय के सभा कक्ष में आर्य कुमार पुस्तकालय और ज्योत्स्ना मंडल के तत्वावधान में प्रायोजक शिव कुमार रूंगटा संयोजक पूर्व प्रधानाध्यापक बनारायण यादव के द्वारा ईस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में टॉपर अनुमण्डल स्तरीय सर्वोच्च अंक लाने वाले सफल छात्रों को सम्मानित करने को लेकर प्रतिभा सम्मान समारोह एवं मारवाड़ी महिला मंच द्वारा मेंहदी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम का माँ सरस्वती के फोटो के समझ शुभारंभ दीप प्रज्वलित एवं प्रो० कृष्ण कुमार और छात्रों के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान कर किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रजमोहन रूंगटा और संचालन पूर्व प्लस टू उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक नारायण यादव एवं जयनगर चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव समाज सेवी अनिल बैरोलिया के द्वारा संयुक्त रूप से किया।
इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में अनुमण्डल स्तरीय शामिल सफल छात्रों को नगद राशि, प्रशस्ति पत्र और मेडल समेत अन्य उपहार देकर सम्मानित कर प्रोत्साहित करते हुए बनोबल को बढ़ाया गया। सम्मानित होने वाले अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों के छात्रों में शिवानी कुमारी, आनंद कुमार, सरस्वती कुमारी, आलोक कुमार, शाहीन प्रवीण, जय राम यादव शामिल रहे।
मेंहदी प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
मौके पर वक्ताओं ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रो को सम्मानित कर प्रोत्साहित करते हुए मनोबल को बढ़ावा देना है और उज्जव भविष्य की कामना करते है। छात्रो ने कड़ी मेहनत लग्न से बेहतर सही मार्ग दर्शन से सर्वोच्च अंक लाकर क्षेत्र छात्रों ने क्षेत्र का और अपने अभिवावक एवं विद्यालय व शिक्षकों का नाम रौशन किया है। हम सभी छात्रो से सही मार्गदर्शन से कड़ी मेहनत लग्न से शिक्षा ग्रहण कर बेहतर परिणाम लाने की अपील करते है। वही मेंहदी प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य मेंहदी के कला को बढ़ावा देना और कला को निखारना है। मेंहदी लगाने से आत्मनिर्भर बन रोजगार भी प्राप्त कर सकते है। प्रतियोगिता के आयोजन से मेंहदी लगाने की कला को सीखने में बढ़ावा मिलेगा, जिससे रोजगार भी बढ़ेंगे।
इस मौके पर बीडीओ राजीव रंजन कुमार, मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, ब्रजमोहन रूंगटा, प्रो. शिव कुमार, अनिल बैरोलिया, शिव शंकर ठाकुर, श्याम किशोर सिंह, मनीष जायसवाल, भूषण सिंह, प्रो० कृष्ण कुमार, दुर्गेश कुमार, चन्देश्वर यादव, सुशील गुप्ता, कृष्णा जांगिड़, मधु सुरेका, उमा पंसारी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।