मधुबनी/बाबूबरही
मधुबनी जिले के बाबूबरही थाना पुलिस भारी मात्रा में शराब की खेप पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। गौरतलब है कि बाबूबरही पुलिस गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र से दो कारोबारी को भारी मात्रा में शराब पकड़े है। पुलिस को सूचना मिली कि स्कॉर्पियो से शराब की खेप ले जाया जा रहा है।
पुलिस उक्त स्थल पर पहुंच कर करवाई की। करवाई के दौरान दो शराब कारोबारी और एक स्कॉर्पियो को दबोचा। स्कॉर्पियो से 17 लीटर नेपाली विदेशी तथा 675 लीटर गौरव सौफि नेपाली देशी शराब बरामद की। शराब में संलिप्त स्कॉर्पियो बिना चेसिस नम्बर और बिना इंजन नम्बर का है। पकड़े गए शराब कारोबारी महौलिया गांव के मुकेश कुमार यादव के पुत्र देव कुमार यादव तथा मोहुआ गांव के गरभु चौधरी के पुत्र रामपवित्र चौधरी के रूप में हुई है। दोनों थाना लदनियां के है।
इस बाबत स्थानीय थाना अध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि बिहार मध निषेध अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे ही कारवाई हेतु दोनों कारोबारी को न्यायिक भेज भेज दिया गया है।