MADHUBANI / LADANIA NEWS :
मधुबनी / लदनियां ( राम कुमार यादव ) :
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजार का प्रमुख हटिया तेलिया पोखरा पर अवस्थित हटिया परिसर में आने जाने वाले ग्राहकों को काफी असुविधा उठानी पड़ती है। यहां मुख्य बाजार के साथ-साथ काफी पुराना हटिया है। यहां सोमवार और शुक्रवार को हटिया लगता है, जहां पड़ोसी देश नेपाल से हजारों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष खरीददारी करने आते हैं। उक्त हटिया पर स्थानीय व्यापारियों के अलावे प्रखंड क्षेत्र ग्रामीण इलाकों से भी लोग साग, सब्जी, सहित रोजमर्रा की वस्तु बेचने आया करते हैं। इस परिसर में अर्धनिर्मित व्यवसायिक शेड भी है, लेकिन न एक शौचालय है और न पेशाब खाना। जिससे यहां आने वाली महिला व्यवसायि एवं ग्राहकों और अन्य लोगों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
हटिया परिसर में पेयजल का व्यवस्था भी नहीं है। उक्त हटिया परिसर में आज तक सरकार द्वारा संचालित मनरेगा योजना के द्वारा पेड़ पौधे भी नहीं लगाया गया है। लोग खुलें आसमान के निचे धूप एवं वर्षांत में समान बेचने एवं खरिदने का काम करते हैं, जबकि सरकार को इस हटिया से राजस्व की प्राप्ति होती है। स्थानीय व्यापारियों ने सरकार एवं प्रखंड प्रशासन से शीघ्र आम जनों के हित में शौचालय, पेशाब खाना, पेयजल एवं अधुरे निर्माणाधीन शेड का निर्माण कार्य पूर्ण करने सहित छायादार वृक्ष लगाने की मांग की है। व्यापारियों ने मछली व मीट दुकान को सब्जी दुकान से कहीं दूर व्यवस्थित करने की भी मांग किया है।