मधुबनी / लदनियां ( राम कुमार यादव ) :
मधुबनी जिले के लदनियां थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष एसआई प्रियंका कुमारी के नेतृत्व में रात्रि गस्ती दल ने रविवार की रात सोनापुर में गुड्डू पेंटर गैरेज से कुछ दूरी पर एनएच-227 पर एक लवारिस चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने उक्त बरामदगी की पुष्टि किया है।
इस बाबत प्रभारी थाना अध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने अपने बयान पर अज्ञात शराब धंधेबाज सह चार चकिया वाहन मालिक के खिलाफ कांड संख्या-149/25 अंकित कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।
उन्होंने इस बाबत पूछने पर बताया कि हमने रविवार की रात दलबल के साथ गस्ती एवं विशेष छापेमारी में थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में निकला था। ठीक उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुआ, जब हम पुलिस बल के साथ परसाही चौक पहुंचे थे। सूचना सत्यापन के लिए पुलिस वाहन से सोनापुर लदनियां पहुंचा। एचआर26एएल-1665 रजिस्ट्रेशन नम्बर की एक चार पहिया वाहन लवारिस अवस्था एनएच-227 के किनारे गुड्डू पेंटर गैरेज से कुछ दूरी पर लगी थी।
गुप्त सूचना से प्राप्त पहचान के आधार पर चार चकिया वाहन को कब्जे में लेकर तलासी शुरू किया गया। जब्त वाहन से 120 बोतल नेपाली देसी शराब यानी 36 लीटर शराब बरामद किया गया।
प्रभारी एसआई प्रियंका कुमारी ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया गया है, जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा।