KAIMUR NEWS :
कैमूर ( ब्रजेश दुबे) :
आर्ट ऑफ़ गिविंग के द्वारा अपने आस-पास के पड़ोसी के बच्चों के साथ ब्रांड एंबेसडर शिवम कुमार के नेतृत्व में बच्चों के साथ मिल कर क्रिकेट खेला गया। शिवम ने बताया कि इस वर्ष, आर्ट ऑफ़ गिविंग थीम “नेबरगुड: नेबरहुड में अच्छाई लाना” इसी थीम पर प्रत्येक दिन कई विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। आज के कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। लोगों को ऑट ऑफ गिविंग के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया।
शिवम ने बताया कि आर्ट ऑफ गिविंग का उद्देश्य सेवा, करुणा, और मूल्यों के माध्यम से समाज में दया का प्रसार करना है। उन्होंने कहा कि संस्था की विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर वंचित वर्गों की सहायता द्वारा समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जाएगा। आर्ट ऑफ गिविंग न केवल एक संगठन है, बल्कि यह एक दर्शन है, जो बिना किसी स्वार्थ के सेवा करने और समाज को कुछ लौटाने की भावना को बढ़ावा देता है।
आर्ट ऑफ गिविंग की स्थापना डॉ० अच्युत सामंत ने 17 मई 2013 को की थी। डॉ० सामंत द्वारा स्थापित कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज एक अद्भुत शैक्षिक संस्थान है, जहाँ लगभग चालीस हजार आदिवासी बच्चों को किंडरगार्टन से लेकर स्नातकोत्तर तक की शिक्षा, आवास, भोजन, स्वास्थ्य सेवाएं और जीवन कौशल प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है। आर्ट ऑफ गिविंग कम्युनिटी समाज को कुछ लौटाने की अवधारणा को एक नया दृष्टिकोण देती है, और यह दिखाती है कि एक व्यक्ति के प्रयास भी समाज में व्यापक बदलाव ला सकते हैं।