MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी / जयनगर :
मधुबनी जिला के जयनगर के नया सामुदायिक प्रशिक्षण भवन प्रांगण में जयनगर के अनुमंडल पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। वर्तमान समय में दो देशों के बीच आपातकालीन समय को देखते हुए जयनगर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया, सरपंच तथा पंचायत समिति सदस्यगण मौजूद थे।
बैठक में निम्न निर्देश दिए, जो निम्न प्रकार है – किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, किसी संदिग्ध व्यक्ति नजर आए, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। किसी भी प्रकार के संवाद को देश हित में न हो उसे प्रशारित न करे, सेना के गतिविधि को साझा न करें, प्रशासन को सहयोग करे।
इस बैठक में बीडीओ डॉ० राजीव रंजन कुमार, सीओ कुमारी सुजाता, देवधा थानाध्यक्ष प्रीति भारती, जिला परिषद सदस्य अंजली कुमारी, उप प्रमुख बिनोद यादव, दुल्लीपट्टी मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार, जयनगर बस्ती मुखिया प्रतिनिधि अनिल सिंह, मुखिया प्रतिनिधि उमेश यादव सहित अन्य मौजूद थे।