MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी / जयनगर :
मधुबनी जिला के जयनगर के खेरामाट में बिजली करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि नेपाल के सिरहा जिला के वार्ड नंबर-17 इनरवा लचका का रहने वाला युवक छोटू राम जयनगर के खेरामाट गांव में मटकोर कार्यक्रम में डीजे बजाने गया था, जहां करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
घटना जयनगर थाना क्षेत्र के परवा बेलही पंचायत के खेरामाट गांव में शनिवार की रात की बताई जा रही है। बिजली पोल का तार नीचे होने के कारण 11 हजार के तार की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। युवक नेपाल के निवासी होने कारण उनके घर पर नेपाली पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिरहा भेज दिया।
घटना को लेकर परवा बेलही पंचायत के सरपंच राम अवतार ठाकुर, हरि नारायण यादव, महेंद्र यादव, रामचन्द्र यादव, सन्तोष यादव, अखिलेश ठाकुर, दिनेश यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि जल संसाधन विभाग के द्वारा बांध निर्माण कार्य एवं बांध को पहले से ऊंचा करने का काम किया जा रहा है, जिसके कारण पहले से लगे बिजली पोल का तार नीचे हो गया है। ग्रामीणों के द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों को इसकी शिकायत की कई महीनों पहले किया गया था, लेकिन शिकायत करने के बाद में तार को ऊंचा नही किया गया, जिसके कारण मटकोर कार्यक्रम में डीजे बजाने आए युवक बिजली पोल का तार नीचे होने के कारण 11 हजार के तार की चपेट में आ गया, जिसके कारण कर्रेंट लगने से उसकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगो की मांग है कि जहाँ-जहाँ आने जाने के लिए ढाल बनाया गया वहां जल्द-से-जल्द बिजली की तार को ऊंचा किया जाए, नही तो आए दिन इस तरह घटना घठित होने की आशंका बनी रहेगी, नही तो बाध्य होकर हमलोगों बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन करेंगे।