MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी / जयनगर ( पप्पू कुमार पुर्वे ) :
सोशल मीडिया में रविवार को मदर्स-डे की धूम रही। बेटे-बेटी ने मां के साथ सेल्फी फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अपलोड की। हर कोई मम्मी को बधाई दे रहा है। फेसबुक, व्हाट्सएप पर लोगों ने मदर्स-डे पर अपनी मां के साथ ली गई सेल्फी अपलोड की। मदर्स-डे पर मम्मी को सरप्राइज गिफ्ट देकर मम्मी को मदर्स-डे विश किया।जयनगर के बेल्ही पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 3 के निवासी पप्पू कुमार पूर्वे ने अपनी माँ के साथ सेल्फी ली और सोशल मीडिया में भावनात्मक संदेश के साथ फेसबुक पर अपलोड की।
वहीँ, माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत ने इस मौके पर कहा कि आज हम जो भी हैं, वह मां की ही वजह से हैं। माता-पिता के आशीर्वाद के बिना जीवन में कुछ भी संभव नहीं हो पाता। वहीँ, माताओं ने भी बच्चों के साथ सेल्फी ली और उसे व्हाट्सएप स्टेट्स पर लगाया। फेसबुक पर भी इस क्षण को शेयर किया।
इसी तरह से जयनगर के सुमित राउत, अमित राउत, पंकज पूर्वे, मनीषा पूर्वे, राजन साह, संतोष शर्मा, आंनद कुमार, लक्ष्मण यादव, अमन महासेठ, अविनाश पंजीयार, प्रथम कुमार, हर्षवर्धन कुमार, विवेक सूरी, नवीन साह, निरंजन उर्फ़ बिट्टू यादव, मनीष गुप्ता, मिथिलेश महतो, मानव सिंह समेत अन्य युवाओं ने भी अपनी माँ के साथ फोटो अपलोड की।
रविवार को पूरा दिन लोग मदर्स-डे विश करते रहे माताओं के साथ सेल्फी ली और सोशल मीडिया में शेयर किया। सोशल मीडिया में मां को लेकर कविताएं, संदेश वायरल हुए।

