MADHUBANI / BPSC NEWS :
मधुबनी ( कार्तिक कुमार ) :
बिहार कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को होगी। परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली है। कर्मचारी चयन आयोग की प्रारंभिक परीक्षा जिला में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का प्रवेश पूर्वाह्न 9 बजे से पूर्वाह्न 11 बजे तक ही होगा। परीक्षार्थी का परीक्षा केंद्र में जुता, मोजा पहनकर जाना वर्जित किया गया है। परीक्षार्थी को चप्पल पहनकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने को कहा गया है। मधुबनी में कुल 16 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में कुल 11,188 अभ्यर्थी भाग लेंगे। शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर तेजतर्रार मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी की हुई प्रतिनियुक्ति परीक्षा केंद्रों पर की गयी है। परीक्षा रविवार को एक पाली में दोपहर 12 बजे से अपराह्न 2 बजे तक होगी।
- 16 परीक्षा केंद्रों पर 11,188 अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल
पूर्वाहन 11 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में परीक्षार्थियों का प्रवेश परीक्षा केंद्र में नहीं हो सकेगा। परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई, गैजेट इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्मार्टवाच जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पाए जाने पर उसे कदाचार मानते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। अभ्यर्थियों को मात्र एडमिट कार्ड एवं फोटो युक्त पहचान पत्र लेकर ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करना है।परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की सघन जांच तीन स्तर पर होगी। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी और मोबाइल जैमर लगे होंगे।परीक्षा केंद्र पर विधि व्यवस्था बनाए रखने एवं परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संचालित करने के उद्देश्य से धारा 144 के अंतर्गत पूरे परीक्षा केंद्रों एवं उसके आसपास के निर्धारित परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी।