MADHUBANI / KHAJAULI NEWS :
मधुबनी / खजौली :
मधुबनी जिले के खजौली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को थाना क्षेत्र के सुक्की गांव स्थित प्रणामी मंदिर के पास दो मोटरसाइकिल सहित करीब तीन सौ एमएल के 450 बोतल देशी नेपाली शराब बरामद किया है। मौके से शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए स्थानीय थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त रूप से सूचना मिली कि दो मोटरसाइकिल से खेप निकाल जा रहा। इस दौरान पीएसआई प्रीतम के नेतृत्व में जब पुलिस की टीम सूचना के आलोक में सत्यापन के लिए पहुंची, तो उसी दौरान सुक्की घाट टोल स्थित प्रणामी मंदिर के सामने नदी के किनारे से दो युवक मोटरसाइकिल पर प्लास्टिक की बोरी बांध कर ले जा रहा था। इसी दौरान दोनों युवक की नजर पुलिस की गाड़ी पर पड़ने पर दोनों युवक ने मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।
इस दौरान पुलिस के द्वारा दोनों मोटरसाइकिल की तलासी लेने पर कुल तीन प्लास्टिक के बोरी में 15 कार्टन में 450 बोतल देशी नेपाली शराब बरामद हुई। मौके से पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिल और बरामद शराब को जब्त कर अपने कब्जे में लेलिया। वहीं इस दौरान फरार शराब तस्कर की पहचान मनियरवा, खजौली बाजार निवासी रामशीष यादव के पुत्र नागेंद्र कुमार उर्फ दलाल और तुलसियाही बलुआ टोल निवासी स्व० अमीरती पासवान के पुत्र सिकंदर पासवान के रूप में हुआ है। दोनों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज की गई है।