MADHUBANI / KHAJAULI NEWS :
मधुबनी / खजौली ( मिथिलेश यादव ) :
मधुबनी जिले के खजौली प्रखण्ड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेंता ककरघट्टी में विद्यालय के इक्को क्लब छात्र-छात्राओं के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से बागवानी एवं हरी सब्जियों का उद्यान लगाया गया है। क्लब के बच्चों द्वारा बागवानी में तरह तरह के फूलों के पौधे एवं सब्जी उद्यान में हरी साग सब्जियां लगाई गई है। इसमें उनके द्वारा समय समय सिंचाई व निराई का काम बच्चों द्वारा किया जा रहा है, जिससे विद्यालय के अन्य बच्चे भी वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित हो रहे हैं।
इसके अलावे इक्को क्लब के बच्चों द्वारा विद्यालय स्तर पर अवशिष्ट पदार्थों को चुनकर उसमें से प्लास्टिक, कागज, शीशा, लोहा जैसे अवशिष्ट को अलग-अलग जगह इकट्ठा कर रखा जाता है तथा सड़ने वाले अपशिष्टों को कम्पोस्ट पीट में डालकर कम्पोस्ट तैयार कर बागवानी व सब्जी उद्यान में डालकर मिट्टी की गुणवत्ता बचाई जा रही। जल संरक्षण हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मिलकर विद्यालय में सोखता व वाटर रेन हार्वेस्टिंग बनाने का अनुरोध किया गया है।