KAIMUR / BHABHUA NEWS :
कैमूर / भभुआ :
कैमूर जिले के जिला सांख्यिकी पदाधिकारी रवि रंजन राकेश के आकस्मिक निधन पर शनिवार को समाहरणालय परिसर में शोक सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि अर्पित की।
जिला पदाधिकारी ने शोक-संवेदना व्यक्त करते हुए अपने संबोधन में कहा कि स्वर्गीय राकेश एक कर्मठ, समर्पित एवं कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे। उनके असामयिक निधन से जिला प्रशासन को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि राकेश का कार्यकाल सदैव प्रेरणादायी रहा है और उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
ज्ञात हो कि राकेश का निधन पटना स्थित सवेरा अस्पताल में हुआ। उनके निधन की सूचना मिलते ही जिले भर में शोक की लहर फैल गई। समाहरणालय में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट किया।