KAIMUR / BHABHUA NEWS :
कैमूर / भभुआ ( ब्रजेश दुबे ) :
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BPSC), पटना द्वारा आयोजित कार्यालय परिचारी पद की परीक्षा, जिले में शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। यह परीक्षा जिले के कुल 13 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है, जिसमें 6806 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
परीक्षार्थियों को आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है। प्रातः 11:00 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही, परीक्षा समाप्त होने से पूर्व परीक्षा केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
ई-प्रवेश पत्र एवं वैध फोटो पहचान पत्र के बिना किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, परीक्षार्थियों को चप्पल पहनकर आने का निर्देश दिया गया है। जूते पहनकर आने की स्थिति में उन्हें केंद्र के बाहर उतारना अनिवार्य होगा।
सभी परीक्षा केंद्रों पर डीएफएमडी (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर) के माध्यम से सुरक्षा जांच की जाएगी। विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो-दो स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही, केंद्र प्रेक्षक के रूप में वरिष्ठ पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
परीक्षा संचालन को सुचारु बनाए रखने हेतु 13 परीक्षा केंद्रों को पाँच जोनों में बांटा गया है, जिन पर पेट्रोलिंग दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी लगातार गश्ती करेंगे। उड़न दस्ता दल का गठन भी किया गया है, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया गया है, ताकि परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हो सके।
अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा जिले के सभी लॉज, होटल एवं धर्मशालाओं की सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।