MADHUBANI / JAINAGAR / INDO NEPAL BORDER NEWS :
मधुबनी / जयनगर :
पाकिस्तान की नापाक हरकत को देखते हुए मधुबनी जिले में भारत-नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारत-नेपाल सीमा पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।
इधर 48वी वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर भारत-नेपाल सीमा और उसके क्षेत्र में लगातार सशस्त्र सीमा बल के द्वारा पेट्रोलिंग, सघन जांच की जांच की जा रही है।
नेपाल से आने/जाने वाले हर नागरिक की पहचान, साथ ही उनकी गाड़ीयों की तलाशी ली जा रही है। बिहार पुलिस के साथ एसएसबी का साझा पेट्रोलिंग के साथ साझा जांच अभियान चलाया जा रहा है। चप्पे-चप्पे पर एसएसबी और पुलिस तैनात है। हर संदिग्धों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
इस दौरान एसएसबी के जवानों द्वारा एक साथ सीमा क्षेत्र की गहन निगरानी की जा रही है।