MADHUBANI/ LADANIA NEWS :
मधुबनी / लदनियां :
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड के सिधपकला पंचायत अंतर्गत योगिया महादलित टोले में शनिवार को सरकार आपके द्वार विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने किया।
शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ठाकुर उपस्थित थे।
शिविर को संबोधित करते हुए बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि सरकार के आदेश पर आर्थिक रूप से दलित, महादलित के उत्थान के लिए अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोले विकास शिविर लगा कर धरातल पर समस्या का समाधान किया जाता है।
उन्होंने कहा कि आवास योजना, सभी प्रकार के पेंशन, जीविका, मनरेगा, जॉब कार्ड, कन्या विवाह योजना, लोहिया स्वच्छता अभियान, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल-जल योजना, गली नाली निर्माण कार्य, वासगीत पर्चा, दाखिल खारिज, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सहित अन्य योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को सहुलियत से मिले, इसके लिए दलित एवं महादलित मुहल्ले में विकास शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में लाभुकों से आवेदन लिया गया है, जिसे जांच कर त्वरित कार्रवाई कर लाभुकों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा।
शिविर में सिधपकला पंचायत के विकास मित्र प्रमोद सदाय, सहायक विकास मित्र लालू सदाय एवं टोला सेवक श्यामलाल सदाय के अलावा शिविर प्रभारी बीपीआरओ कृष्ण कुमार सिंह उपस्थित थे। परंतु लोगों ने सरकार द्वारा संचालित मिशन पर संश्य व्यक्त करते हुए कहा कि अभी तक जो भी शिविर लगाया गया है, लोगों ने जो भी शिकायत दर्ज कराई उसका निदान नहीं हुआ है। कुल मिलाकर देखा जाए तो सरकार का यह महत्वपूर्ण जनसरोकारी शुरुआत भी खानापूर्ति बन कर रह गया है।