NEPAL / JANAKAPUR NEWS :
नेपाल/जनकपुरधाम ( मिश्री लाल मधुकर ) :
नेपाली भूमि का प्रयोग आतंकी गतिविधि के लिए नहीं होगा। उपर्युक्त बातें मधेश प्रदेश के गृह तथा संचार मंत्री राज कुमार लेखी ने सुरक्षा निकाई की बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि नेपाली भूमि का प्रयोग आतंकी गतिविधि के लिए कदापि नहीं होगा। पहलगाम में 22अप्रैल की घटना के बाद भारत तथा पाकिस्तान के बाद जारी तनाव के बाद मधेश प्रदेश के गृह मंत्री ने चारो सुरक्षा निकाय के प्रमुख के साथ आपात बैठक की है। बैठक में भारतीय सीमा पर कड़ी निगरानी करने का निर्णय लिया गया। संदिग्ध व्यक्ति तथा वाहन, वस्तु की सहनता जांच, भारतीय तथा अन्य राष्ट्रों के लोगों के पहचान पत्र की जांच सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक में मुख्य मंत्री कार्यालय का सचिव मदन भुजेल, प्रदेश सचिव विमल प्रसाद बराल, धनुषा के सी.डी.ओ. नारायण प्रसाद रिजाल, नेपाली सेना मध्यपूर्वी पृतना हेड क्वार्टर बर्दीवास का सहायक रथी भुवन खत्री, मधेश प्रदेश का डी.आई.जी. उमा प्रसाद चतुर्वेदी, सशस्त्र पुलिस बल का डी.आई.जी. कृष्ण ढकाल, राष्ट्रीय अनुसंधान मधेश प्रदेश कार्यालय का प्रमुख जनकपुरधाम का निर्देशक माधव प्रसाद तिमिस्लना सहित सुरक्षा निकाई के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।