MADHUBANI / KHAJAULI NEWS :
मधुबनी / खजौली ( मिथिलेश कुमार यादव ) :
भारत सरकार द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध उठाए गए सख्त कदम एवं ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत एवं पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड़ में आ गई है। पुलिस ने विभिन्न सवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है।
जिले के खजौली थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय थाना पुलिस गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त लगाती रही। खासकर सीमाई क्षेत्र से आने वाली सभी प्रमुख सड़कों पर हर आने-जाने वालों पर पैनी नजर बनाए रखी। उक्त सड़कों पर लगातार वाहन चेकिंग के साथ रोको टोको अभियान चलाया गया। हर अजनवी व्यक्ति एवं उनके वाहनों की गहन जांच की गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। खासकर बॉर्डर क्षेत्र जयनगर एवं लदनियां थाना क्षेत्र से आनेवाली सभी प्रमुख सड़कों पर पैनी नजर रखी जा रही है।