MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी / जयनगर ( पप्पू कुमार पुर्वे ) :
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र मधुबनी में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। सीमावर्ती इलाके में घुसपैठ रोकने के लिए गुरुवार को रात भर विशेष जांच अभियान चलाया गया।
मधुबनी के पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार के द्वारा जिला अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा का निरीक्षण किया गया एवं सीमा अंतर्गत आने वाले थानों एवं सीमा पर तैनात एसएसबी जवान एवं पदाधिकारी को सीमा से आने जाने वाले व्यक्ति/रेलवे स्टेशन/वाहनों को विशेष तलाशी/जांच करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
एसपी ने निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष एवं ड्यूटी पर कार्यरत समस्त पदाधिकारियों व कर्मियों को सीमा सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया।साथ हीं संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और उनकी निगरानी के संबंध में विशिष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।
एसपी ने बताया कि पूरे जिले में पुलिस काफी सक्रिय है। लगातार हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
इस मौके पर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी, ट्रैफिक डीएसपी सुजीत कुमार, अंकुर कुमार, जयनगर थाना के थानाध्यक्ष अमित कुमार, अपर थानाध्यक्ष शुभम कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
बता दे की मधुबनी जिला नेपाल की सीमा से जुड़ा हुआ है। इसको देखते हुए एसपी ने सीमावर्ती क्षेत्र का भी मुआयना किया।