MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी / जयनगर ( पप्पू कुमार पुर्वे ) :
मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 09 मई 2025 को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। यह कारवाई ‘ई’ समवाय, पिपरौन द्वारा भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या-284/35 से लगभग 1.2 किमी भारत की ओर, राष्ट्रीय राजमार्ग-227 के निकट, पिपरौन क्षेत्र में की गई।
विवेक ओझा उप कमांडेंट (प्रचालन) के गुप्त सूचना के आधार पर समवाय प्रभारी के नेतृत्व में की गई इस विशेष छापामारी के दौरान भारी मात्रा में नशीली दवाइयाँ, मादक पदार्थ, नकदी एवं अन्य सामग्री जब्त की गई, साथ ही तीन भारतीय तस्करों को भी मौके पर गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ एवं आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के पश्चात जब्त सामग्री एवं गिरफ्तार व्यक्तियों को विधिसम्मत कार्रवाई हेतु थाना हरलाखी को सुपुर्द कर दिया गया है।
इस बाबत गोविंद सिंह भंडारी, कमांडेंट, 48वीं वाहिनी, एसएसबी, जयनगर ने इस साहसिक एवं प्रभावी कार्रवाई के लिए समवाय टीम की सराहना की एवं कहा “सशस्त्र सीमा बल देश की सीमाओं पर नशीली दवाइयों एवं मादक पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु संकल्पबद्ध है। इस प्रकार की कार्यवाहियाँ भविष्य में भी सतत रूप से जारी रहेंगी।”