MADHUBANI NEWS :
मधुबनी ( कार्तिक कुमार ) :
मधुबनी जिला में पदस्थापित बिहार सरकार के सभी प्रशासनिक एवं पुलिस सेवा के कर्मियों के अवकाश को डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है।
डीएम ने उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अपर समाहर्ता आपदा, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता, सभी वरीय उपसमाहर्ता, सभी अनुमंडलिय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि सरकार के अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विभाग पटना के निर्देश पर देश की वर्तमान परिस्थितियों की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार के सभी प्रशासनिक एवं पुलिस सेवा के कर्मियों को अपने पदस्थापना स्थल पर उपलब्ध रहने का निर्देश दिया गया है।
डीएम ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिला के सभी प्रशासनिक पदाधिकारी तकनीकी सहित के सभी प्रकार का अवकाश तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है। अत्यंत अपरिहार्य परिस्थिति में ही संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी की अनुशंसा के आलोक में डीएम द्वारा अवकाश की स्वीकृत प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही पूर्व में स्वीकृत किए गए अवकाश को भी तात्कालिक प्रभाव से रद्द कर दिया है।
डीएम ने कहा है कि संबंधित पदाधिकारी अवकाश से वापस अपने कर्तव्य पर अभिलंब उपस्थित होकर अनुपालन प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें। डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि इस आशा की सूचना अपने अधीनस्थ पदाधिकारी, पर्यवेक्षकीय कोठी के कर्मियों को अपने स्तर से अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारीयों, पर्यवेक्षकीय कोटी के कर्मियों के विरुद्ध विधि सम्मत अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।