MADHUBANI / RAJNAGAR NEWS :
मधुबनी / राजनगर :
मधुबनी जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राघोपुर बलाट पंचायत के अंतर्गत यूएमएस विद्यालय,बलाट के प्रांगण में
प्रथम पाली में जानकी जीविका ग्राम संघठन में महिला संवाद कार्यक्रम के तहत महिलाओं के लिए चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी योजनाओं को 45 मिनट की शार्ट फिल्मों के माध्यम जीविका दीदियों के संवाद किया गया, साथ ही ग्राम संग़ठन में चल रहे योजनाओं से लाभान्वित दीदियों से संवाद व दीदियों की आकांक्षाओं को लेकर जागरूक करने के उदेश्य से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
- महिला संवाद कार्यक्रम में बीडीओ, जीविका प्रबंधक, वित्त प्रबंधक अन्य रहे उपस्थित
इस अवसर पर शपथ ग्रहण भी किया गया, जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन, प्रखंड परियोजना प्रबंधक मोo आसिफ इकबाल, जिला वित प्रबंधक रौशन कुमार, ब्लॉक मेंटॉर् असीम कृष्णा शामिल हुए। परियोजना प्रबंधक मो० आसिफ इकबाल दीदियों एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना महिला उथान, कन्या उथान योजना, पोशाक योजना एवं अन्य योजनाओं को सरकार के द्वारा 45 मिनट की शार्ट फ़िल्म स्क्रीन वैन वीडियो से माध्यम से विभिन्न योजनाओं को जीविका दीदी समक्ष चलाया गया, ताकि इससे महिलाओं में जागरूकता आए और सरकार द्वारा महिला उत्थान के लिए जो भी कल्याणकारी योजनाएं चल रही है, उसकी जानकारी मिले। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा बहुत ऐसे योजनाएँ हैं, जिनका ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं जानकारी के आभाव लाभ नहीं ले पाती हैं। इससे के लिए सरकार द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम किया गया ।
- सरकार के द्वारा महिलाओं के उत्थान के चल रहे महत्वाकांक्षी योजनाएं के बारे में शार्ट फ़िल्म के माध्यम से बताया गया
45 मिनट की शार्ट वीडियो में महिला के लिए पूर्ण योजनाएँ से अवगत कराया गया। मौके पर महिलाओं व जीविका दीदियों को जानकारी दिया गया और अन्य ग्रामीण महिलाओं तक पहुंचाने का प्रयास किया गया। जीविका दीदियों को योजनाओं की पूर्ण जानकारी मिलने के उद्देश्य से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, साथ ही दीदियों एवं स्थानीय ग्रामीण लोंगो की अपने गांव के विकास में क्या आकांक्षाएं हैं, उसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। मौके पर दीदियों द्वारा पंचायत मे सामूहिक रूप से स्कूल के बाउंडरी की मांग एवं आंगनवाड़ी, नहर मे पानी की उपलबढ़ता, सिचाई के लिए सोलर नल कूप +2 विद्यालय की मांग की गई।