MADHUBANI / LADANIA NEWS :
मधुबनी / लदनियां ( रामकुमार यादव ) :
मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे के नाम पर आवास सर्वेयर, स्थानीय वार्ड सदस्य एवं बिचौलियों के द्वारा खूब अवैध उगाही की जा रही है।
बता दें कि सरकार ने अब कुछ दिनों के लिए सर्वे का बाकी काम को पूर्ण करने का समय विस्तार किया है। 15 पंचायतों विभक्त पंचायतों के आम जरूरतमंदों का आरोप है कि हम लोगों से जिस तरह अवैध वसूली किया गया है, सम्पूर्ण प्रखंड में यह राशि एक करोड़ रुपए से कम नहीं है। जहां योग्य लाभुक नहीं रहने पर भी मोटी रकम लेकर आवास सहायक के अनुपस्थिति में भी वार्ड सदस्य एवं बिचौलियों के द्वारा उसका नाम सर्वे में जोड़ा गया है और जिनको पहले पत्नी के नाम पर आवास का लाभ प्राप्त हुआ था ऐसे परिवार में उनके पति का नाम सर्वे में जोड़ा गया है। ऐसी जानकारी कई पंचायतों से प्राप्त हो रही है। हालांकि यह जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगा।
सरकार एवं प्रखंड कार्यालय के अधिकारियों द्वारा समाचार पत्र एवं सोशल मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए कहा जाता था कि कोई भी आवास सर्वेयर या बिचौलिए के द्वारा आवास सर्वे के नाम पर राशि मांगें तो नहीं देना है, बाबजूद इसके आवास योजना में नाम जुड़वाने के होर में बिचौलियों के द्वारा अवैध उगाही होती रही है। नाम जुड़वाने से वंचित लोगों का आरोप है कि योग्य लाभुक को दरकिनार कर अवैध राशि देने वाले ऐसे लोगों का नाम जोड़ा गया है, जिसे पूर्व में आवास का लाभ मिला हुआ है व बड़े-बड़े मकान के स्वामी हैं। लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि आवास सर्वेयर स्थानीय वार्ड सदस्य एवं बिचौलियों के माध्यम से अवैध वसूली कर बातें हैं।