MADHUBANI / JHANJHARPUR NEWS :
मधुबनी / झंझारपुर ( राकेश कुमार ठाकुर) :
बीते 24अप्रैल को मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड के विदेश्वर स्थान में हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफलतापूर्वक हुए सभा स्थल से अब भ्रस्टाचार की कई खबरें सामने आ रही है। बीते 24 अप्रैल को विदेश्वर स्थान मंदिर के सामने भैरव स्थान थाना के समीप संपन्न हुई थी। सभा स्थल पर जाने के लिए आरसीडी, भवन निर्माण विभाग सहित अन्य कई विभाग ने लगातार काम किए थे। भीड़ की सहूलियत के लिए एनएच-27 से कई एप्रोच रोड बनाए गए थे। विभिन्न पार्किंग जोन के लिए भी एप्रोच बने, जिस पर वाहनों के जाने के लिए मेटल और स्टोन चिप्स का भारी मात्रा में उपयोग किया गया था। हवाई अड्डे से लेकर सभा स्थल तक जाने के लिए कालीकृत सड़क का निर्माण किया गया। तीन बड़ा हेलीपैड भी बनाया गया। इसके अलावा भारी भरकम वेरीकेटिंग की गई।
- प्रधानमंत्री सभा स्थल पर जाने के लिए था बना
- परमिशन के बिना ही उठाया जा रहा स्टोन चिप्स
सभा के बाद सभा स्थल से एप्रोच सड़क पर बिछाए गए मेटल जेसीबी से हाइवा पर लोड कर उठाए जा रहे हैं। यह मेटल कौन ले जा रहे हैं, इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। देखने वाले समझते हैं यह विभाग करवा रहा है, ताकि किसानों का खेत खाली हो सके। कुछ किसान लोग भी खुश हैं। मगर इसी खुशफहमी में खेला हो रहा है। पड़ताल करने पर पता चला कि जिले के आरसीडी विभाग को इसकी कोई जानकारी नहीं है। विभाग अभी तक मेटल हटाने का काम शुरू भी नहीं किया है और शातिर लोग उसे मेटल को वहां से हटा दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि संवेदक, जिसके माध्यम से काम हुआ, वही उसे मेटल को ले जाकर कहीं दूसरे जगह रख रहे हैं। हो सकता है ऐसा करके संवेदक सस्ते दामों में बेचकर पैसे का गबन कर रहे हों। यही हाल भवन निर्माण विभाग द्वारा बनाए गए हेलीपैड का भी है।
- विभाग को नहीं है जानकारी
- आरसीडी एसडीओ ने पुलिस को दी सूचना
आरसीडी के एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि अब तक विभाग के द्वारा उस मेटल को हटाने का कोई आदेश किसी संवेदक को नहीं दिया गया है। निर्माण के समय भी इसे रिकवरी प्लान में नहीं डाला गया था। हालांकि खेत खाली किया जाना है, लेकिन बिना जानकारी के मेटल साइट से ले जाने की सूचना मिल रही है। फिलहाल भैरव स्थान पुलिस को इसकी निगरानी करने तथा ऐसी स्थिति आने पर सूचना देते हुए करवाई करने का अनुरोध किया है।