MADHUBANI/ BENIAPATTI/ MUNICIPAL NEWS :
मधुबनी/बेनीपट्टी :
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड में स्थानीय नगर पंचायत के सभागार में गुरुवार को सामान्य बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद मंजू देवी की अध्यक्षता में हुई।
बैठक का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद ने किया।
बैठक में विकासात्मक योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के साथ ही विभिन्न प्रस्तावों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र के लिये साइनेज बोर्ड की खरीद करने, आगामी संभावित भीषण गर्मी व तेज धूप से बचाव के लिये सड़क पर पानी का छिड़काव करने वाले वाटर स्प्रिंकलर मशीन की खरीद करने, नगर पंचायत कार्यालय को पंचायती राज विभाग के द्वारा सौंपे गये विभिन्न नल जल योजनाओं को सुचारू, सुदृढ़ीकरण व मरम्मत के लिये एजेंसी का चयन करने, वार्ड संख्या-15 अंतर्गत अनुमंडल कार्यालय परिसर में सुलभ शौचालय का निर्माण कराने, फॉगिंग करने के लिये दो नली वाला वाहन माउंटेड फॉगिंग मशीन की खरीद करने, नगर पंचायत में कार्यरत सफाई एजेंसी के कार्यों की समीक्षा और भुगतान पर विचार करने, आगामी मानसून को देखते हुए जल जमाव की समस्या को दूर करने लिये निर्जलीकरण उपकरण की खरीद करने, विकास कार्यों की समीक्षा व अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।
इस मौके पर लोक स्वच्छता पदाधिकारी शिव कुमार, प्रभारी प्रधान लिपिक रोहित कुमार, राकेश तिवारी, कार्यपालक सहायक अनुज कुमार, जितेंद्र कुमार, पार्षद योगेंद्र यादव, राजीव यादव, कृष्णा यादव, रामवरण राम, ललन साह, मो. फैसल, अंजली देवी, प्रभा चेतना ठाकुर, रीना झा, सागर देवी, मंगल कामत, संजू झा, हेना कौसर, इंदिरा देवी, सुनील नायक व कार्तिक कुमार झा समेत अन्य लोग भी मौजूद थे।