MADHUBANI / JHANJHARPUR NEWS :
मधुबनी/झंझारपुर ( राकेश कुमार ठाकुर ) :
मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड के विदेश्वर स्थान के समीप राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कही बात सच में तब्दील हुआ। पाकिस्तान के नौ आतंकी संगठनों के ठिकानों पर एक साथ अटैक किए जाने से झंझारपुर के लोग झूम उठे। लोग खुशी का इजहार पटके फोड़कर मनाया। कई लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया है।
- विदेश्वर स्थान के समीप सभा में पीएम ने मिट्ठी में मिलने का वादा को किया चरितार्थ :
पीएम नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम शिरकत कर ऐलान किया था कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मासूम लोगों को जिस बेरहमी से मारा है या जिन्होंने यह हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी और यह सजा मिलकर रहेगी। अब आतंकियों की बची खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। बिहार की धरती से मैं पूरी दुनिया को कहता हूं कि भारत सभी आतंकियों की पहचान कर उन्हें सजा देगी। भारत की ताकत को आतंकवाद नहीं तोड़ सकता है। हम इस मामले में न्याय के लिए हर काम करेंगे, जो लोग मानवता में विश्वास करते हैं वो हमारे साथ हैं। पहलगांव हमला में मारने की घटना से लोग कोटि-कोटि देशवासी दुखी है। सभी पीड़ित परिवारों के इस दुख में पूरा देश उनके साथ खड़ा है, जिन घायलों को अभी इलाज चल रहा है, वो जल्द स्वस्थ हो, इसके लिए भी सरकार प्रयास कर रही है। साथियों इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई खोया, तो किसी ने अपना जीवन साथी खोया है। उनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़ बोलता था, कोई मराठी था, कोई ओड़िया था, कोई गुजरात था, तो कोई यहां बिहार का लाल था। बिहार की धरती से पूरी दुनिया से कहना चाहता हूं कि इस तरह के हमले से देश के मनोबल को नहीं तोड़ा जा सकता है। आतंकी हमले के बाद अब न्याय दिलाने के लिए भारत सब कुछ करेगा।
इस बाबत जेडीयू के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा ने कहा कि देश की आन बान शान है पीएम नरेंद्र मोदी। आज उनके साथ पूरा विश्व खड़ा है। उनकी कार्यशैली का पूरा विश्व कायल है। आतंकियों के खिलाफ उनकी प्रभावशाली अटैक की पूरी दुनिया सराह रही है। वे देश के सच्चे रत्न है। उन्होंने सच्ची देश भक्ति की मिसाल कायम की है।
वहीँ, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिकेश राघव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में आतंकवाद के खिलाफ बड़ी से बड़ी करवाई हुई है। उन्हीं की वजह से भारत विश्व में अपनी धाक जमा पाई है। विश्व का कोई देश नहीं है, जो भारत के आतंकवाद के खिलाफ कारवाई साथ ना हो।