MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी/जयनगर :
मधुबनी जिले के जयनगर नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में साधारण बोर्ड की बैठक मुख्य पार्षद कैलाश पासवान की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमे गत बैठक पर सम्पुष्टि प्रदान करते हुए 9 योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया। जिसमे गत बैठक पर सम्पुष्टि प्रदान करते हुए वार्ड न-02 महादेव मंदिर के पीछे पूर्व से चिन्हित स्थल पर अवशेष मार्केट कम्पलेक्स का निर्माण कार्य हेतु संवेदक को बार-बार पत्राचार करने के बावजुद कार्यालय को किसी प्रकार की सूचना नही देने से मार्केट कम्पलेक्स का निर्माण कार्य लंबित होने के कारण संवेदक को ब्लैक लिस्टेड करते हुये अवशेष मार्केट कम्पलेक्स का निर्माण कार्य विभागीय रुप से करने, नगर पंचायत जयनगर हेतु सेसपोल टैंकर/डिस्लुडगिग व्हीकल खरीद करने, वार्ड नं-13 दास मुहल्ला में पानी टंकी मोटर को घेराबंदी करने एवं उसमें होने वाली व्यय की राशि लगभग 200000 (दो लाख) रुपये करने, वार्ड न-01 से 14 तक नल जल योजना का किये जा रहे मरम्मती कार्य में समान खरीद करने एवं वार्ड न-06 का मोटर मरम्मती करने तथा उसमें होने वाली व्यय की राशि भगतान करने, वार्ड न-07 में काली मंदिर से उत्तर पानी टंकी टावर से पाईप लाईन बिछाकर पानी सप्लाई करने, वार्ड न-02 नगर पंचायत जयनगर गेट से पी०सी०सी० सड़क एवं नाला निर्माण करने एवं उसमें होने वाले व्यय की राशि लगभग 10,00,000 (दस लाख) रुपये करने, वार्ड न0-06 रोड से पूरब गोलू स्टोर्स से दर्पण रेडिमेड दुकान तक आर०सी०सी० नाला निर्माण एवं उसमें होने वाले व्यय की राशि लगभग 10,00,000 (दस लाख) रुपये करने सहित अन्य योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया।
इस बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी, वार्ड पार्षद मोहन कुमार राय, मीना देवी, सूर्य नारायण ठाकुर, शिवजी पासवान, बिनोद शर्मा, मंजुला देवी, राम अशीष साह, हनुमान मोर, रीना गुप्ता, जरीना खातून, मंगली देवी, राधा देवी, रामबाबू पासवान, नरेश राम एवं प्रधान लिपिक मोहन कुमार समेत अन्य मौजूद थे।