MADHUBANI / KHAJAULI / BABUBARHI NEWS :
मधुबनी/खजौली/बाबूबरही :
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड क्षेत्र के सीमा से सटे महेशबारा पंचायत अंतर्गत कोरयाही डीह टोल में पशु सेड का शुभारंभ किया गया। इस दौरान सेड की विधिवत रूप से कमफर्ड मिथिला दुग्ध उत्पादन समिति के प्रभारी विभव प्रकास सिंह पशु चारा विकास पदाधिकारी चंदन कुमार सिंह, पर्यवेक्षक सरोज कुमार सिंह, डॉ० लाल प्रकास, आनन्द कुमार सहित अन्य आगन्तुक अतिथियों के द्वारा विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया।
इस दौरान उपस्थित लोगों सम्बोधित करते हुए मिथिला दुग्ध उत्पादन समिति के जिला प्रभारी विभव प्रकास सिंह ने कहा कि महेशबारा गांव की यह पशु सेड पशुपालक किसान के लिए वरदान साबित होगा। वहीं उन्होंने कहा कि जिला में दुग्ध की उत्पादन कम और खपत ज्यादा होने के कारण सेड का शुभारम्भ किया गया है।वहीं संचालक राम दुलार सिंह और गौरी देवी ने कहा कि वर्तमान में यहां अभी 9 गायों के साथ सेड का सुभारम्भ किया गया है। बहुत जल्द ही करीब 25 के आस पास गायों की संख्या हो जाएगी।
इस मौके पर राजदेव सिंह,महेंद्र सिंह, रामानन्द सिंह, अरुण सिंह, बृज लाल सिंह, सूरत लाल सिंह, शिवम कुमार, सोनू कुमार, राज कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।